नोएडा में बड़ी चोरी का खुलासा, पुलिस ने 3 आरोपियों को दबोचा

नोएडा पुलिस ने सोमवार (15 सितम्बर 2025) को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए सेक्टर-62 इलाके में हुई चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस के मुताबिक बीते हफ़्ते एक व्यापारी के घर से नकदी और कीमती गहने चोरी हुए थे।

CCTV फुटेज और तकनीकी निगरानी की मदद से पुलिस ने तीन आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से चोरी का माल और नकदी बरामद की गई है। पुलिस का कहना है कि ये गैंग आसपास के इलाकों में लंबे समय से सक्रिय था और कई वारदातों में शामिल रहा है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई केस दर्ज हैं। फिलहाल तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और आगे की पूछताछ जारी है।