नोएडा में ऑनलाइन शॉपिंग का नया फ्रॉड, QR कोड से उड़ाए लाखों रुपये

नोएडा सेक्टर-62 में एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत दर्ज कराई कि उसके साथ ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर बड़ा धोखा हुआ।

 

पीड़ित ने बताया कि उसे सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन दिखा जिसमें एक मोबाइल फोन भारी छूट पर उपलब्ध बताया गया था। ऑर्डर कन्फर्म करने के लिए आरोपी ने व्हाट्सऐप पर QR कोड भेजा और स्कैन करने को कहा। जैसे ही पीड़ित ने QR कोड स्कैन किया, उसके बैंक खाते से करीब ₹2.8 लाख रुपये तुरंत कट गए।

 

पीड़ित की शिकायत पर नोएडा साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आम जनता को आगाह किया है कि कभी भी QR कोड स्कैन कर पेमेंट न करें, क्योंकि QR केवल पैसे रिसीव करने के लिए होता है, देने के लिए नहीं।