भारत और EFTA के बीच व्यापार समझौता आज होगा लागू, निर्यातकों को बड़ी राहत

भारत और EFTA (European Free Trade Association — स्विट्ज़रलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड, लिचेनस्टीन) के बीच Trade and Economic Partnership Agreement (TEPA) आज से लागू हो जाएगा।

इस समझौते में:

भारत को EFTA के 92.2% टैरिफ लाइनों पर नुकसान नहीं देना होगा, यानी भारतीय उत्पादों पर शुल्क में कमी आएगी।

वहीं भारत EFTA देशों की 82.7% टैरिफ लाइनों पर छूट देने जा रहा है, जो 95.3% EFTA निर्यातों को कवर करती हैं।

इस कदम से भारत के टेक्सटाइल, चर्म, खाद्य एवं कृषि उत्पादों के निर्यात को बड़े अवसर मिलेंगे और यह विदेशी निवेश को भी प्रोत्साहन देगा।